सहारनपुर, मई 15 -- गंगोह। नामदेव पब्लिक स्कूल का परिणाम लगातार दुसरी बार शतप्रतिशत रहा है। कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक लेकर शिवांश अरोड़ा प्रथम, अनुकृति द्वितीय व वृंदा गोयल तृतीय स्थान पर रही। इन्हीं के साथ 36 छात्र छात्राओं ने 80 से ऊपर व 58 छात्र-छात्राओं ने 75 से ऊपर अंक प्राप्त किये। वही कक्षा 12 में साक्षी सैनी प्रथम, सौम्य गर्ग द्वितीय व तेजस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...