जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित नामदा बस्ती में बुधवार की शाम एक युवक पर रॉड और डंडे से युवक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित की पहचान संदीप कुमार सिंह (35), निवासी मकान नंबर-10, लाइन नंबर-1, बी ब्लॉक, नामदा बस्ती के रूप में हुई है। संदीप ने गोलमुरी थाने में आवेदन देकर कन्हैया यादव के दोनों बेटों आदित्य यादव और उदित्य यादव पर हत्या के इरादे से हमला करने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में संदीप ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे वह अपने मित्र प्रकाश की बारात में शामिल होने के लिए घर से निकला था। इस दौरान घर से थोड़ी दूर स्थित कन्हैया यादव के खटाल के पास आदित्य और उदित्य पहले से घात लगाए बैठे थे। दोनों ने आवाज देकर उसे रोक लिया और बिना कुछ पूछे रॉड और डंडे से हमला कर दिया। आवेदन के अनुसार, आदित्य यादव ने खटाल स...