जमशेदपुर, अगस्त 12 -- जमशेदपुर के नामदा बस्ती गुरुद्वारा में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख स्त्री सत्संग सभा और सिख नौजवान सभा के संयुक्त तत्वावधान में भव्य धार्मिक समागम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सीजीपीसी चेयरमैन एवं रामगढ़िया सभा के ट्रस्टी सरदार शैलेंद्र सिंह, झारखंड पुलिस में नए आरक्षी उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह, टोयला डूंगरी के प्रधान सतबीर सिंह सत्ते और एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी परविंदर सिंह को शाल, सरोपा और गुरु महाराज की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया।समारोह में वक्ताओं ने गुरुद्वारा परिसर के निर्माण कार्य में सहयोग की अपील की और समाज की सेवा के संकल्प व्यक्त किए। इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...