आगरा, मई 12 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के नदरई गेट इलाके में नामजद पिता-पुत्रों ने सगी बहनों से मारपीट की और धमकी देकर चले गए। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में सविता पत्नी सुशील कुमार निवासी नदरई गेट पुरानी चुंगी कासगंज ने बताया है कि घटना 29 अप्रैल की सुबह दस बजे की है। उसकी बेटी आशू अपने प्लॉट पर पशुओं को चारा डालने गई थी, तभी पास के ही रहने वाले सुनहरी लाल, सौरभ, सचिन पुत्रगण सुनहरी ने गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। दूसरी बेटी अंशिका पहुंची तो उसे भी मारापीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...