चित्रकूट, अक्टूबर 29 -- चित्रकूट। कोषागार घोटाले में शामिल नामजद कोषागार कर्मियों व पेंशनरों से जुड़े लोगों से एसआईटी ने फिर पूछताछ शुरु की है। मुकदमा दर्ज होने के कई दिन तक इनसे पूछताछ की गई थी। दीवाली के दौरान सभी को त्योहार मनाने के लिए परिजनों की सुपुर्दगी में घर भेज दिया गया था। मंगलवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया। बताते हैं कि नामजद कोषागार कर्मी एटीओ विकास सिंह सचान, पटल सहायक अशोक वर्मा के अलावा नामजद आरोपित पेंशनरों के खाता संचालन करने वाले 13 लोगों से एसआईटी ने पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो अनियमित तरीके से किए गए भुगतान में बीच की भूमिका निभाने वाले दलालों की जानकारी एसआईटी जुटाने में लगी है। पूछताछ के दौरान कुछ दलालों के नाम एसआईटी को मिले है। जिन पर जल्द ही एसआईटी शिकंजा कस सकती है। प्रभारी निरीक्षक कर्वी श्याम प्रताप पटे...