मिर्जापुर, जनवरी 30 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब किशोरी की बरामदगी व नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते तीन जनवरी को एक किशोरी घर से गायब हो गई थी। गायब किशोरी के परिजनों ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई। थाना समाधान दिवस पर परिजनों ने शिकायत की और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। तब जाकर पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया, लेकिन पुलिस अभी तक गायब किशोरी की बरामदगी और आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। शिकायत के बावजूद पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जिससे आक्रोशित गायब किशोरी के परिजन व ग्रामीणों...