पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा थाना में केस दर्ज होने के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज दर्जनों महिलाएं गुरूवार दोपहर कसबा थाना पहुंच सदर एसडीपीओ टू से मिलकर अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग की। सदर एसडीपीओ टू राजेश कुमार ने महिलाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। कसबा थाना के अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार समेत पुलिस बल ने महिलाओं को समझाते हुए कहा कि जल्द ही नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी होगी। बताते चलें कि कसबा थाना क्षेत्र के पोलो महतो की 13 वर्षीया पुत्री को बीते 25 नम्बर 2025 को आदर्श रामानंद मध्य विद्यालय गढ़बनैली जाने के क्रम में हाईस्कूल सड़क पर राधानगर गढ़बनैली वार्ड संख्या 09 के चमरू महतो तथा खेनवा महतो ने मिलकर जबरन अगवा कर लिया। इस मामले को लेकर बीते 30 नवंबर 2025 को एक ...