खगडि़या, जून 21 -- बेलदौर । एक संवाददाता। पंचायत उपचुनाव के नामजदगी के अंतिम दिन शुक्रवार को पंचायत समिति एवं पंच के लिए छह अभ्यर्थियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर बारह से वार्ड सदस्य के रिक्त पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चे दाखिल किया था। जिसमें शालीग्राम राम की पत्नी तेतरी देवी, बेचन डोम की पत्नी ललिता देवी एवं रूदल सादा का नाम शामिल है, जबकि बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर एक से पंच के रिक्त पद के लिए रमेश मुखिया की पत्नी सोनी देवी ने नामांकन का पत्र दाखिल किया था। शुक्रवार को कैंजरी पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 6 के लिए तीन अभ्यर्थियों ने जिसमें प्रियंका कुमारी, अभिलाषा कुमारी एवं ललिता देवी, जबकि पंच पद के लिए महिनाथनगर के वार्ड नंबर तीन से...