मेरठ, मई 7 -- मेरठ, संवाददाता सदर बाजार पुलिस ने सदर दाल मंडी में मुंबई की कंपनी के कर्मचारी के साथ छापा मारकर एक दुकान से नकली बिजली के उपकरण बरामद किए। कंपनी के फील्ड एरिया मैनेजर की शिकायत पर दुकान के खिलाफ कॉपी राइट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वेस्ट रोड निवासी रवि की पुलिस स्ट्रीट के पास दुकान है। दुकान पर बिजली उपकरण बेचे जाते हैं। कोना इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के फील्ड एरिया मैनेजर ने बताया उनकी कंपनी के नाम से बिजली के नकली उपकरण बेचे जा रहे थे। मंगलवार कंपनी मैनेजर और पुलिस टीम ने दुकान पर छापामारा। पुलिस टीम ने एमसीबी, म्यूजिकल बैल, रेग्युलेटर, कंडेसर आदि सामान बरामद किया। एसपी सिटी ने बताया करीब 25 हजार रुपये का सामान बरामद किया है। कॉपी राइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...