अमरोहा, नवम्बर 14 -- नौगावां सादात, संवाददाता। जैकेट व अन्य कपड़ों पर नामचीन कंपनियों का लोगो लगाकर बेचने के मामले में गुरुवार को एसडीएम सुनीता सिंह व तहसीलदार लकी सिंह ने कंपनी अधिकारियों के साथ कस्बे में दो कारखानों पर छापा मारा। यहां से जब्त माल को कंपनी अधिकारी थाने ले गए। आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर में प्यूमा व लोकेस्टा कंपनी के कर्मचारी अपने अधिवक्ताओं के साथ तहसील पहुंचे। एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई कि स्थानीय कुछ जैकेट कारोबारी उनके लोगो का गलत ढ़ंग से प्रयोग कर रहे हैं। बाजार में उसी लोगो से जैकेट व अन्य कपड़े बेचे जा रहे हैं। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की। इस पर एसडीएम व तहसीलदार ने कस्बे में फिरदौस मस्जिद नई बस्ती स्थित एमएस गारमेंट्स व कलीम गारमें...