रांची, नवम्बर 7 -- नामकुम संवाददाता। प्रखंड के एमपीसीएस कार्यालय में शुक्रवार को बीज वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, उप प्रमुख वीणा देवी, विधायक प्रतिनिधि एतवा शांडिल, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, और मुखिया कार्मेला कच्छप ने किया। प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप ने किसान भाइयों से कहा कि सरकार द्वारा गेहूं और चना का बीज नामकुम लैंपस में अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने किसानों से इसका लाभ उठाकर खेती करने का आग्रह किया। उप प्रमुख वीणा देवी ने कहा कि एनएससी का बीज अच्छी गुणवत्ता का होता है इससे किसान बेहतर फसल प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य कार्यपालक नीरज कुमार ने लैंपस में चल रहे कामों की पूरी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन लैंपस सदस्य और उप मुखिया सुजीत सिन्हा ने किया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता तरुण न...