रांची, जून 17 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित लैंपस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित समारोह में मुख्य कार्यपालक नीरज कुमार और अध्यक्ष आरती कुजूर को ई पैक्स प्रमाण पत्र प्रदान किया। निबंधक सहयोग समितियां, सूरज कुमार, उप प्रबंध निदेशक, नाबार्ड, अजय कुमार सूद और राज्य सहकारी बैंक की अध्यक्षा विभा सिंह द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। निबंधक श्रभ कुमार ने कहा कि लैंपस के ई-पैक्स होने से इसकी बैंकिंग सेवाएं अब पूरी तरह से डिजिटल रूप में काम करेंगी। वहीं उप प्रबंध निदेशक ने कहा कि नामकुम लैंपस अपने हर काम को पारदर्शी तरीके से कर रहा है। राज्य सहकारी बैंक की अध्यक्षा विभा सिंह ने कहा कि नामकुम लैंपस राज्य की नाक है। वहीं मुख्य कार्यपालक नीरज कुमार ने कहा कि पहले हर कार्य को मैनुअल रूप से करते थे जिसमें काफी समय की बर्बादी होती थी, सभी ...