रांची, अप्रैल 29 -- नामकुम, संवाददाता। नामकुम रेलवे स्टेशन से मंगलवार की सुबह छह बजे अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के करीब बताई जा रही है। जीआरपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...