रांची, सितम्बर 6 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के नामकुम स्थित सदाबहार चौक पर चाकू और नकली पिस्तौल के बल पर 7000 रुपये और दो मोबाइल लूटकर भाग रहे दो अपराधियों को पकड़कर पिटाई कर दी। घटना शनिवार की रात लगभग आठ बजे की है। पीड़ित रोहन कुजूर और गौरव वर्मा ने बताया कि वे सभी अपने दोस्त गोरियत होरो और अभिजीत मिंज के साथ सेना के 39 मीडियम यूनिट के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान पिस्तौल और चाकू लिए तीन युवक पहुंचे और गालियां देने लगे। इसके बाद तीनों हथियार लहराते हुए सभी की जेब की तलाशी लेने लगे। अपराधियों ने रोहन कुजूर की जेब से मोबाइल और 3500 रुपये, गोरियत होरो की जेब से 2600 रुपये, अभिजीत मिंज की जेब से 700 रुपये और गौरव वर्मा की जेब से मोबाइल लूटकर भागने लगे। इसके बाद सभी पीड़ितों ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया और सदाबहार चौक के ...