रांची, अगस्त 19 -- नामकुम, संवाददाता। राजाउलातू के करकट्टा के मधुकॉन खदान में डूबे छात्र 17 वर्षीय छात्र समीर कुमार यादव का शव मंगलवार को 45 घंटे बाद निकाल लिया गया। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पत्थर में फंसे शव को तीसरे दिन निकाला। सुबह लगभग 10 बजे टीम खदान पहुंची और शव की खोजबीन शुरू की। दोपहर सवा दो बजे टीम ने शव को निकाल लिया। नामकुम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया। शव को देखते ही मृतक के परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे। आसपास के लोगों ने सभी को संभाला। देर शाम समीर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...