रांची, जून 30 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक सेवा सशक्तीकरण शिविर लगाया गया। वहीं विभिन्न वर्ग के लाभुकों के बीच लगभग 20 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति बांटी गई। इसमें अबुआ आवास योजना के लाभुकों को कलश और घर की चाबी देकर गृहप्रवेश कराया गया। शिविर में मुख्य अतिथि सिविल जज रवि कुमार भास्कर ने कहा कि साथी अभियान के तहत निराश्रित बच्चों की पहचान कर डालसा को सूचित करें और उन्हें जीवन जीने में मदद करें। उन्होंने सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन विकास योजना के लाभुकों को सूअर और मुर्गी पालन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किट वितरण, शिक्षा विभाग द्वारा नोटबुक का वितरण तथा बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोद भ...