रांची, फरवरी 28 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरवल जंगल से पुलिस ने 70 बोरा में रखे 1800 किलो डोडा की खेप और एक पिकअप वैन जब्त की। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कारोबारियों द्वारा डोडा की बड़ी खेप राज्य के बाहर ले जाने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद वे सदलबल शुक्रवार की दोपहर सरवल की ओर छापेमारी करने जा रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक पुलिस टीम को देखते हुए जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने उनका पीछा किया, परंतु दोनों जंगल का उठाकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने पिकअप वैन चालक और मालिक सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...