रांची, दिसम्बर 11 -- नामकुम, संवाददाता। मानवाधिकार दिवस के मौके पर गुरुवार को अखिल भारतीय ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन झारखंड के स्टेट चीफ मनोज कुमार सिंह ने नामकुम स्थित प्रोजेक्ट स्कूल और आरडीएस पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्रों को मानवाधिकारों के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के तहत जीवन जीने का अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, अभिव्यक्ति की आजादी और शोषण के विरुद्ध अधिकार प्रमुख मानवाधिकार हैं। यह घोषणा है कि झारखंड में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की बहाली के लिए राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य कृष्णा कुमार और अनिल कुमार सहित कई शिक्षक और छात्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...