रांची, दिसम्बर 27 -- नामकुम, संवाददाता। नामकुम थाना क्षेत्र के कालीनगर में साधु के वेश में आए तीन ठगों ने एक घर से दो लाख रुपये के जेवरात चुराकर फरार हो गए। घटना सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है। पीड़ित नितिश कुमार ने बताया कि जब उनकी पत्नी प्रियंका देवी घर में अकेली थीं, तभी तीन साधु भिक्षा मांगने पहुंचे। प्रियंका ने उन्हें 20 रुपये दिए तभी एक ठग आंगन में घुस आया और पानी मांगा। ठग ने प्रियंका को बातों में उलझाकर कहा कि उसके पति और बच्चों का समय ठीक नहीं चल रहा है। उसने प्रियंका के हाथ की मिट्टी को रुद्राक्ष में बदलने का चमत्कार दिखाया और उसे तिजोरी में रखने को कहा। इसके बाद एक ठग ने कुछ पानी प्रियंका पर छिड़क दिया और वह ठग के कहे अनुसार काम करने लगी और तीनों ठग उसके गले से सोने का मंगलसूत्र, जितिया और अलमारी से सोना का झुमका लेकर फरार ह...