रांची, दिसम्बर 13 -- नामकुम, संवाददाता। आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम नामकुम में सांसद खेल महोत्सव के तहत शनिवार को लॉन बॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई। तकनीकी अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, प्रतियोगिता में 35 प्रतिभागी शामिल हुए। पहले दिन सिंगल और युगल के मुकाबले संपन्न हुए इसमें लॉन बॉल युगल के फाइनल में राजीव और अभिषेक की जोड़ी ने जगह बनाई है। पुरुष सिंगल, महिला सिंगल और मिक्स का फाइनल मुकाबला 14 दिसंबर को होगा। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज ने बताया कि प्रधानमंत्री के 'खेलो इंडिया' विजन और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर आयोजित यह महोत्सव युवा खिलाड़ियों क...