रांची, मार्च 9 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड में एक अप्रैल को सरहुल पर्व मनाने के लिए रविवार को सरहुल पूजा समिति की बैठक सरहुलटांड़ में बिरसा पाहन की अध्यक्षता में हुई। इसको लेकर सरहुल पूजा समिति गठित की गई। समिति में मुख्य संरक्षक सीता लकड़ा, शनिचरवा लकड़ा, संरक्षक किरण सांगा, मुन्ना बड़ाइक, आरती कुजूर, रामअवतार केरकेट्टा, कविता सांगा, अध्यक्ष बिरसा पाहन, उपाध्यक्ष सोनल कच्छप, आकाश सांगा, सुबोध मुंडा, सचिव बादल सांगा, अशोक मुंडा, महासचिव विपिन टोप्पो, कोषाध्यक्ष दुर्गा कौरियार, मीडिया प्रभारी सुनील मुंडा, मुख्य पाहन एतवा पाहन और गुरका पाहन का चयन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...