रांची, दिसम्बर 8 -- नामकुम, संवाददाता। रांची-टाटा रोड पर ब्यांगडीह के पास सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। मृतक 35 वर्षीय गंगारम लोहरा डंगराटोली का निवासी था और नाइट गार्ड का काम करता था। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि गंगाराम लोहरा और राजू तिकी स्कूटी से सारजोमडीह लौट रहे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी चला रहे डंगराटोली निवासी गंगाराम लोहरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल राजू तिकी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने गंगाराम की पत्नी दिव्या के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...