रांची, नवम्बर 14 -- नामकुम, संवाददाता। रांची-पुरुलिया रोड स्थित स्वर्णरेखा पुल के पास बाइक और स्कूटी की टक्कर में बाइक सवार रेलकर्मी की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार चुटिया निवासी दो युवक मनीष मुंडा और गुड्डू घायल हो गए। मृतक 26 वर्षीय अभिषेक कच्छप महिलौंग का निवासी था। घटना शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे की है। घायल मनीष ने बताया कि अभिषेक की बाइक से तीनों गेतलसूद अनगड़ा घूमने गए थे। लौटने के दौरान स्कूटी से टकराने के बाद अभिषेक बाइक से नीचे गिर गया और उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया। सूचना मिलने पर नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचना दी। अभिषेक रांची स्टेशन में कमर्शियल डिपार्टमेंट में पदस्थापित था। पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा पर उसकी नौकरी लगी थी। अभिषेक के दो भाई और एक बहन है। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पुलि...