रांची, सितम्बर 27 -- नामकुम, संवाददाता। खरसीदाग ओपी क्षेत्र के लालखटंगा रिंग रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक सन्नी तिर्की गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार की शाम लगभग छह बजे की है। ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि मृतक अनिल कच्छप सतरंजी गांव निवासी था वह पेन्ट और पुट्टी का काम करता था। वह शाम में काम कर अपने पार्टनर सन्नी तिर्की के साथ घर लौट रहा लौट रहा था। सन्नी को स्थानीय विंसेंट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है। ओपी पुलिस ने अनिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...