रांची, फरवरी 3 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के सिलवे निवासी हर्षराम का ऑटो नामकुम के शनि मंदिर के पास से चोरी हो गया। घटना शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे की है। इस संबंध में पीड़ित ने नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि शनि मंदिर के पास ऑटो खड़ा किया था थोड़ी देर बाद लौटने पर ऑटो गायब था। थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने हर्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...