रांची, सितम्बर 5 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के नामकुम रेलवे स्टेशन के पास स्थित जेवर दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात चुरा लिए। दुकानदार अजय सोनी ने नामकुम थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में अजय ने बताया है कि वह सुखदेवनगर चूना भट्ठा का निवासी है। नामकुम रेलवे स्टेशन के सामने उसकी जेवर दुकान है। तीन सितंबर को वह अपनी दुकान बंदकर अपने घर चले गए और चार सितंबर को भी उनकी दुकान बंद थी। चार सितंबर की शाम को उनके पड़ोसी दुकानदारों ने बताया गया कि उनकी दुकान का ताला टूटा है। चोरी हुए जेवरात में कुछ मरम्मत के लिए आए थे। चोर दुकान के सीसीटीवी का डीबीआर भी चुरा कर ले गए। इस मामले में नामकुम पुलिस ने पीड़ित अजय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...