रांची, जून 17 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान गौरव वर्ष के मौके पर अनुसूचित जनजाति ग्रामों में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह वाली ग्राम पंचायतों में अवेयरनेस एंड बेनिफिट सैचुरेशन कैंप लगाया जा रहा है। बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत नामकुम के बड़ाम, महिलौंग में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत भर के लाभुकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलाया गया। उन्होंने कहा कि लाभुकों को सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए नशा का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच और बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा पोषण स्टॉल लगाए गए। बीडीओ ने बताया कि हुआंगहातू में 18 जून को राजाउलातू, लाली में 19 को चंदाधासी, कुटियातू में 20 को डुंगरी, लालखटंगा में 21 को ...