रांची, जुलाई 27 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के जोरार स्थित सपही नदी पुल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों से एक अज्ञात युवक का नग्न शव बरामद किया है। मृतक की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है। वहीं उसके चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। सूचना मिलने पर नामकुम और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस के अनुसार, हत्या या आत्महत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...