रांची, सितम्बर 18 -- नामकुम, संवाददाता। श्रीश्री विश्वकर्मा पूजा नामकुम-टाटीसिलवे रेलवे गुड्स ट्रक ऑनर्स एशोसिएशन की ओर से बुधवार को मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और मजदूर शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो तथा विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, राकेश सिंह, श्रीराम फाइनेंस के महाप्रबंधक कपिल देव प्रसाद, रियाडा के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह यादव आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर की। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने एसोसिएशन को बधाई दी और कहा कि समाज के अंदर जरूरतमंदों और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को हर वर्ष सम्मान देने का काम करता है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार हर...