रांची, अगस्त 17 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र की एक युवती से छेड़खानी कर सिगरेट से दागने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता ने इमरान अली उर्फ राजू पत्थलकुदवा, आजाद बस्ती निवासी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि छह साल पहले उसका संबंध इमरान अली से था, परंतु चरित्र ठीक नहीं होने के कारण उसने चार वर्ष पहले उसे छोड़ दिया। इसके बावजूद इमरान अपने दोस्तों के साथ उससे छेड़छाड़ करता है। पीड़िता ने बताया कि नौ अगस्त को वह अपनी बहन के साथ नेपाल हाउस डोरंडा के पास मोमो दुकान पर खड़ी थी। उसी दौरान इमरान अपने दोस्त जाउल हबीब के साथ पहुंचा और छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद दोनों बहन जब घर जाने लगी तो घाघरा के रिलायंस मॉल के पास रोककर इमरान ने सिगरेट से उसे दाग दिया वह भागकर मुश्किल से घर...