रांची, अगस्त 24 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के पुराना लोवाडीह में रविवार को सहायक बिजली अभियंता अनूप कुमार महतो के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान अनूप कुमार टोप्पो को मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने का दोषी पाया गया। विभाग ने अनूप पर साढ़े 22 हजार रुपये जुर्माना लगाया और नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता के बयान पर अनूप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...