रांची, जनवरी 24 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के रेमता गांव में शनिवार को सविता मेडिकल फाउंडेशन और मैक्स ऑर्थोपेडिक्स हॉस्पिटल की तरफ से सरस्वती पूजा के मौके पर कैंप लगाकर महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया। कार्यक्रम में मैक्स ऑर्थोपेडिक्स हॉस्पिटल के डॉ अरुण कुमार दास ने कहा कि महिलाओं को स्वच्छता एवं सुरक्षा के लिए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे वे कई तरह की बीमारियों से बच सकटी हैं। मौके पर रेमता गांव की मुखिया ललिता देवी, सेविका बिजली कुमारी, सरस्वती कुमारी, खुशबू कुमारी, सहिया अनीता होरो, सरिता कुमारी, श्यामा देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...