रांची, अगस्त 27 -- नामकुम, संवाददाता। बिजली विभाग के सहायक बिजली अभियंता अशोक प्रिय के नेतृत्व में बुधवार को टाटासिलवे थाना क्षेत्र के दीपटोली, सरनाटोली बड़ाम में छापेमारी की गई। इस दौरान दीपटोली सरनाटोली निवासी बालेश्वर महतो और सुनील प्रकाश गोप स्मार्ट मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी करते पाए गए। दोनों पर लगभग 20-20 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया और टाटीसिलवे थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। यह जानकारी टाटीसिलवे थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...