रांची, अगस्त 30 -- नामकुम, संवाददाता। सहायक बिजली अभियंता अशोक प्रिये ने जोरार के पटियादोन, वाल्मीकि नगर की रहनेवाली राधिका देवी, शत्रुघ्न ठाकुर और राजू महतो के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी नामकुम थाने में दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में सहायक अभियंता ने बताया है कि राधिका देवी और शत्रुघ्न ठाकुर पर मीटर बाईपास कर बिजली ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। वहीं राजू महतो पर अपने पड़ोसी के सर्विस केबल में कट लगाकर अपना तार जोड़कर बिना मीटर के बिजली चोरी की जा रही थी। इस मामले में राधिका देवी पर 14 हजार रुपये, शत्रुघ्न ठाकुर पर 13 हजार रुपये और राजू महतो पर 9000 रुपये जुर्माना लगाया। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...