रांची, फरवरी 23 -- नामकुम, संवाददाता। रांची-टाटा रोड पर मां कलावती अस्पताल के पास बालू लदे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। हादसे में बस में सवार कई युवतियां घायल हो गई। घटना रविवार की सुबह पांच बजे की है। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि बस अरविंद मिल में काम करनेवाली युवतियों को लेकर मिल जा रही थी और बालू लदा ट्रक बुंडू की ओर से आ रहा था। हादसे में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक चालक, खलासी और मजदूर बाल-बाल बच गए। घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बालू लदे ट्रकों की गति पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...