रांची, अगस्त 24 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड लगातार हो रही बारिश से एक दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया। वहीं लोधमा गांव के बसंत बड़ाइक का घर शनिवार की सुबह 10 बजे धराशायी हो गया। दिन होने के कारण घरवाले काम करने खेत में गए थे, बच्चे स्कूल गए थे। इसके कारण कोई दुघर्टना नहीं घटी, परंतु बसंत का घर गिरने से घरेलू सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया। वहीं गांव के राजू पाहन का घर भी ढह गया, पीड़ित के आधे घर को रहने के लिए बांस से टिकाया गया है। वहीं करमटोली निवासी दया कुमारी, अमर टोप्पो, चटकपुर, कुटियातू, खिजरी में भी कई लोगों के घर के अंदर पानी घुस गया। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग के उदासीन रवैये से लोगों में आक्रोश है। पूर्व में भी ओलावृष्टि से कई घरों की छतें टूट गई थी, परंतु आज तक उसका मुआवजा नही...