रांची, नवम्बर 23 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रांची-पुरुलिया रोड पर नामकुम स्वर्णरेखा पुल के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना रविवार की रात लगभग आठ बजे की है। बताया जाता है कि रांची से पूर्णिया जा रही शिवम बस ने बाइक सवार सिल्ली निवासी को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद पुल पर रांची-पुरुलिया मार्ग जाम हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाया और सड़क पर आवागमन चालू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...