रांची, सितम्बर 15 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड सभागार में सोमवार को पोस्ते की खेती के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम सह शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर मौजूद थे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों से पुष्कर ने कहा कि पोस्ते की खेती करने से जमीन की उर्वरता नष्ट होती है और आनेवाली नस्लें बर्बाद हो जाती हैं। इसलिए एक-एक ग्रामीण को पोस्ते की खेती नहीं करने के लिए जागरूक करना होगा। वहीं प्रमुख आशा कच्छप, उपप्रमुख वीणा कुमारी,डीएसपी अमर पांडेय, बीडीओ विजय कुमार, सीओ कमल किशोर सिंह, जिला परिषद सदस्य रीता होरो, सांसद प्रतिनिधि मनोज सिंह, विधायक प्रतिनिधि एतवा उरांव सहित अन्य लोगों ने प्रशासन के साथ मिलकर गांव में बैठक कर लोगों को पोस्ते की खेती के खिलाफ जागरूक करने और क्षेत्र में लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने और...