रांची, जून 18 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाईटेंशन स्थित जियाडा गली में नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में धंसकर मंगलवार को बिजली का पोल बीच रास्ते में गिर गया। लगीं पोल से गुजरने वाले 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। वहीं तार के संपर्क में आने से दो कुत्तों की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर नामकुम थानेदार मनोज कुमार मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाई। स्थानीय लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बारिश के मौसम खत्म होने तक प्रशासन से नाली निर्माण का काम बंद रखने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...