रांची, जुलाई 19 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के खिजरी गांव स्थित सड़क पर पैदल जा रही महिला की चेन छीनकर बाइक सवार दो उचक्के फरार हो गए। खिजरी के शाहदेव होम निवासी पीड़िता रंजीता सिंह ने बताया कि वह नामकुम सीआरपी के पास टहल रही थी। घटना शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे की है। वारदात करने के बाद दोनों उचक्के नामकुम डोरंडा रोड की तरफ फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार चेन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। इस मामले में पीड़िता ने नामकुम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...