रांची, सितम्बर 30 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के करकट्टा रिंग रोड पर मंगलवार की सुबह आठ बजे पेट्रोल भरा टैंकर (एमएच46 बीएफ 2348) पलट गया। दुर्घटना के बाद टैंकर से पेट्रोल बाहर बहने लगा। पुलिस के अनुसार, टैंकर कोलकाता के हल्दिया से रामगढ़ जा रहा था। रामगढ़ में जियो पेट्रोल पंप पर तेल खाली करना था। वहीं टैंकर पलटते ही आसपास के लोग वहां जुट गए और पेट्रोल लेने के लिए कोई गैलन और डिब्बा लेकर पहुंच गए। इधर, सूचना मिलते ही समय से पुलिस वहां पहुंच गई और भीड़ को हटा दिया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर दमकल वाहन बुला लिया था। हादसे में चालक सुरक्षित है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...