रांची, मई 24 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के गरूड़पीड़ी और बारेडंडा के बीच टुंडी नदी पर पुल का निर्माण करा रहे ठेकेदार को बिना लेवी दिए काम करने पर जान मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उग्रवादी अमित मुंडा के नाम से ठेकेदार के मोबाइल पर आठ मई को फोन कर दी गई थी। इस मामले में ठेकेदार सुरेश कुमार गुप्ता ने उग्रवादी अमित मुंडा, दो अन्य नकाबपोश उग्रवादी और धमकी देनेवाले मोबाइलधारक पर विकास कार्य बंद कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में ठेकेदार ने बताया है कि उन्हें टुंडी नदी पर बारेडंडा और गरूड़पीड़ी पुल निर्माण का ठेका मिला है। वहीं निर्माण शुरू कराने पर दो नकाबपोश युवकों ने रात लगभग साढ़े सात बजे कंस्ट्रक्शन साइट पर अमित मुंडा के नाम से एक रसीद देकर काम बंद करने की बात कही। इसके बाद काम बंद हो गया। दोबारा 15 दिनों...