रांची, जुलाई 22 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के न्यू बड़ाम निवासी किरण देवी ने थाना में शंकर दयाल सिंह नामक युवक पर रास्ते में रोककर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि शंकर ने उसके साथ परिवारिक विवाद को लेकर मारपीट की है। विवाद के कारण उसके परिवार के आठ सदस्यों के साथ केस चल रहा है इसलिए उसने मारपीट कर केस उठाने की धमकी दी है। किरण ने बताया कि घटना के समय वह अपने बेटे को ट्यूशन छोड़कर घर जा रही थी उसी दौरान रिश्ते में उसका देवर शंकर दयाल सिंह जो छपरा जिले का निवासी है उसकी साइकिल को धक्का देकर गिरा दिया और सड़क पर रोककर मारपीट करने लगा। टाटीसिलवे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...