रांची, अक्टूबर 7 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के जामचुआं स्थित मां शांति फ्यूल के पंपमैन से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग 17 हजार रुपये लूट लिए। इस मामले में पंप के डीलर विनोद खलखो ने नामकुम थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दर्ज प्राथमिकी में विनोद ने बताया है कि चार अक्तूबर की शाम लगभग पांच बजे जमशेदपुर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक पंप पहुंचे और पंपमैन रंजीत लकड़ा पर पिस्टल तान दी और उससे सेल के लगभग 17 हजार रुपये लूटकर नामकुम की ओर भाग निकले। लुटेरों के भागने पर पंपमैनों ने बाइक से उनका पीछा किया, परंतु वे भाग निकले। इस मामले में थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि पंप के डीलर के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...