रांची, सितम्बर 16 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के टाटीसिलवे रेलवे गुड्स शेड ट्रक ओनर एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा मनाई जा रही है। एसोसिएशन के संरक्षक राजदेव सिंह यादव ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा नामकुम रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज के पास प्रतिमा स्थापित की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह यादव ने बताया कि श्रीश्री विश्वकर्मा पूजा समारोह की ओर से दोपहर 12 बजे बुजुर्गो का सम्मान, मैट्रिक और इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति वितरण समारोह, जरुरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण और भंडारा का आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप...