रांची, नवम्बर 15 -- नामकुम, संवाददाता। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर नामकुम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। खिजरी विधायक राजेश कच्छप के नेतृत्व में रामपुर बाजार चौक पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, और प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। के. राजू ने कहा कि बिरसा मुंडा, वीर बुधू भगत, सिदो-कान्हू जैसे वीरों के बलिदान से ही झारखंड राज्य का निर्माण हुआ और सभी को राज्य के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने भी रामपुर बाजार पहुंचकर 'धरती आबा' की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि झारखंड अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रह...