रांची, मई 12 -- नामकुम, संवाददाता। बरगांवा देवी मंडप में रविवार की रात मंडा पूजा मनाई गई। भोक्ताओं के अनुसार सैकड़ों वर्षों से बरगांवा में मंडा पूजा की परंपरा है। इस वर्ष मंडा पूजा में 161 भोक्ताओं ने भगवान महादेव की पूजा की। वहीं इनके लिए माता के रूप में 161 सोक्ताइन और भोक्ताओं ने भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। पुरोहित रामानंद पांडेय और कैलाश पांडेय ने पूजन कार्य, लोटन सेवा कराई। इसके बाद बंगाल से आई दो छऊ नृत्य पार्टियों ने पूरी रात गणेश वंदना, दुर्गा शक्ति, महिषासुर वध का दृश्य नृत्य के माध्यम से दिखाया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह प्रदेश भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, मुखिया अनिता तिर्की, रामानंद पांडेय, कीनू सिंह, शंकर पांडेय, रंजीत कुमार सिंह, कृष्णा गोप, प्रदीप सिंह, बीरेन सिंह, अजीत कुमार, राजू गोप, निखिल कुमार, पृथ्वी...