रांची, सितम्बर 7 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के प्लांडू गड़के में ग्रामीणों ने बकरी चुराकर कार से भाग रहे तीन युवकों की पिटाई कर दी। घटना रविवार की दोपहर दो बजे की है। पकड़े गए आरोपी मोहम्मद दिलशाद उर्फ विक्की, अशरफ कुरैशी और मोहम्मद रजा हैं। तीनों आरोपी गड़के पहुंचे और तीन बकरियों को पावरोटी खिलाकर बेहोश कर दिया और उन्हें कार की डिक्की में रखकर चलते बने। इससे पहले सूचना मिलने पर थानेदार मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर थाने ले आए। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले कई महीनों से गांव की लगभग दो दर्जन बकरियां चोरी हो गई। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को सोमवार को जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...