रांची, नवम्बर 14 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजाउलातू में ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दिन के डेढ़ बजे की है। आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में ट्रैक्टर की हवा निकाल दी और सड़क को जाम कर दिया। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि गांव की अनूपा खेस अपने चार वर्षीय इकलौते बेटे अयांश लकड़ा को राजाउलातू स्थित संत अन्ना स्कूल से लेकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक राजेश कच्छप ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। विधायक की पहल पर पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...