रांची, जुलाई 6 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर चौक के पास एक बाइक सवार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे की है। मृतक 23 वर्षीय अंकित लकड़ा प्लांडू का निवासी था। प्रभारी थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि अंकित खरसीदाग से प्लांडू स्थित अपने घर जा रहा था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। अंकित दो भाइयों में बड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के रिम्स भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर और बाइक जब्त कर थाने ले आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...